संचारी रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

मेरठ। मेडिकल कालेज मेरठ में गुरूवार को  प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान अक्टूबर महीने के अंतर्गत मेडिसिन विभाग की ओपीडी एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की जनरल ओपीडी में विभाग अध्यक्ष डॉक्टर आभा गुप्ता एवं डॉ सीमा जैन के सहयोग से डॉक्टर स्नेह लता वर्मा एवं डॉ संध्या गौतम डॉक्टर सौरव डॉक्टर किंजल डॉक्टर गार्गी एवं अन्य चिकित्सकों ने ओपीडी में आने वाले मरीज व उनके तीमारदारों को डेंगू मलेरिया एवं अन्य संचारी बीमारियों से बचाव लक्षण एवं मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

संचारी रोग की नोडल ऑफिसर डॉक्टर स्नेहलता वर्मा सह आचार्य मेडिसिन विभाग के दिशा निर्देश में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया। मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीडी पांडे ने भी लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय एवं रोकथाम करने पर लोगों को जागरूक किया। डॉक्टर स्नेहलता वर्मा ने आम जनमानस से यह अपील की है कि अगर किसी को भी बुखार सर दर्द शरीर पर चकत्ते या अन्य कोई लक्षण होता है तो तुरंत ही मेडिकल कॉलेज या अपने आसपास के कुशल चिकित्सक को जरूर दिखाएं लापरवाही बिल्कुल ना बरतें सभी लोग अपना ध्यान रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts