कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारियां हुई शुरू


डीएम-एसपी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किया विचार विमर्श

● गंगा स्नान मेला 17 नवंबर से आरंभ होकर 29 नवंबर तक चलेगा
● मेले में प्रति वर्ष 25 से लेकर 35 लाख भक्तों का होता है आगमन

हापुड़, गढ़ गंगा की रेतीली जमीन पर लगने वाले कार्तिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। संपर्क मार्गों व मेला क्षेत्र और उससे जुड़े जंगल में किसानों ने फसलों की कटाई चालू कर दी है। खेत खाली होते ही जिला पंचायत अस्थाई सड़क व अन्य तैयारी शुरू कर देगी। गढ़ खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को उत्तरी भारत के मिनी कुंभ के रूप में ख्याति हासिल है। जो इस बार 17 नवंबर से आरंभ होकर 29 नवंबर तक चलेगा। जिसका मुख्य स्नान पर्व 26 और 27 नवंबर की रात में होगा। प्रति वर्ष मेले में 25 से लेकर 35 लाख भक्तों का आगमन होता है। जिनके लिए सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं जिला पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। जबकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए प्रदेश के कोने-कोने से पुलिस की आमद होती है।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आगामी गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गुरूवार को विचार विमर्श किया। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी गत वर्ष के सापेक्ष इस बार मेले का आयोजन बेहतर कराना सुनिश्चित करेंगे और मेले के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 14 नवंबर 2023 तक सभी आपात सेवाएं स्थापित कर दी जाए जैसे फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम की स्थापना इत्यादि उन्होंने कहा कि झूलों को विद्युत सुरक्षा के मानकों को पूर्ण करने के उपरांत ही संचालित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी से कहा कि समय से गन्ने की फसल कटवाने हेतु किसानों को समय से ही सूचित कर दिया जाए जिससे कि वह कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले से पूर्व अपने खेतों से गन्ने को काट सके। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले हेतु नक्से के अनुसार अपने विभाग के कार्यों को सुनिश्चित कर लें, जिससे मेले की व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेला अधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपनिदेशक कृषि सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts