एक साल बाद ज्वैलर्स की दुकान में चाेरी करने वाली महिला गाजियाबाद से धरी गयी
पचास सेंकड में महिला ने नौ नोजपिन चोरी कर मूंह में छिपा कर गायब हाे गयी थी
मेरठ। आखिरकार एक साल पहले भावनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर कदिम में उज्जवल ज्वेलर्स के यहां से 50 सेकेंड में 9 नोजपिन चुराने वाली शातिर महिला चोर को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खातून नामक महिला चोर ज्वैलरी शॉप पर चोरी करती है। सालभर पहले मेरठ के भावनपुर में चोरी की थी।
बतादें उज्जवल ज्वैलर्स के यहां 2 महिलाएं सूट पहनकर चोरी करने पहुंची थी। चोरी की ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसमें दोनों महिलाएं आकर दुकान में बैठती हैं। गहने दिखाने कहती हैं। बाद में दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया और 50 सेकंड में 9 लौंग को चुरा ली। मुंह में नोजपिन रखकर रफूचक्कर हो लेती हैं। महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने माल चेक किया तो लौंगे गायब मिलीं। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। दुकानदार ने दोनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी।महिलाओं नेकहा कि आप अच्छी से अच्छी लौंग दिखाएं। पैसे की चिंता न करें। इसके बाद हमने महिलाओं को लौंग दिखाना शुरू किया तो वो एक के बाद एक डिजाइन दिखाने की डिमांड करती रहीं। ज्वैलर्स उन्हें अलग-अलग डिजाइन दिखाता रहा। जब-जब डिजाइन दिखाने के लिए पीछे की तरफ मुड़ता था। दोनों महिलाएं बारी-बारी से सोने की लौंगों को मुंह में रख लेती थी। इस तरह दोनों ने मिलकर 9 नोजपिन मुंह में छिपा लिए।दुकानदार ने बताया कि चोरी करने के बाद महिलाओं ने कहा कि डिजाइन पसंद नहीं, बाद में लेंगे और रफूचक्कर हो गईं। महिलाओं के जाने के बाद जब मैंने सामान चेक किया तो उसमें लौंगे गायब मिलीं। दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो दोनों महिलाओं की चोरी सामने आ गई।दुकानदार ने आस-पास के लोगों की मदद से महिलाओं को खोजने का प्रयास किया। मगर, दोनों भाग गईं। दुकानदार ने बताया कि महिलाएं पहली बार ही उसकी दुकान में आईं थीं। आज से पहले उन्हें इलाके में नहीं देखा। सोने की लौंगों की कीमत 30 से 35 हजार रुपए है।
No comments:
Post a Comment