चौधरी चरण सिंह यू यूनिवर्सिटी, मेरठ के उर्दू विभाग में जश्न सर सैयद समारोह संपन्न
सहारा मीडिया ग्रुप को 'सर सैयद इंटरनेशनल अवॉर्ड, जनहित फाउंडेशन, मेरठ को 'सर सैयद नेशनल अवॉर्ड' और सामाजिक श्री सुधांशु शेखर को सर सैयद नेशनल अवार्ड 2023 प्रदान किया गया
सर सैयद के जश्न के दूसरे दिन "सर सैयद के विचार और कला का दर्पण" शीर्षक के तहत तीन सत्र आयोजित किए गए।
मेरठ । प्रो. विमला पूर्व प्रतिकुलपति चौधरी चरणसिंह विवि ने कहा "शिक्षा ही समाज के माहौल को खुशहाल बना सकती है। क्योंकि शिक्षकों का कोई जाति-बिरादरी नहीं होता और वे अपने छात्रों के साथ धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते। सर सैयद भी शिक्षा को सबसे अधिक महत्व देते थे, और विशेषकर आधुनिक शिक्षा क्योंकि वह भारत और भारतीयों का विकास चाहते थे और यह सब शिक्षा के माध्यम से ही संभव था। सर सैयद को हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके रास्ते पर चलें और उनके शिक्षा के मिशन को पूरा करें। इसे अच्छे से फैलाएं और अंधकार को दूर करें। सर सैयद अहमद खान की जयंती के अवसर पर जाने-माने बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद् सर सैयद स्कॉलर्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह के समापन सत्र में विभाग के प्रेमचंद सेमिनार हॉल में प्रस्तुति दे रहे थे।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहसिन क़ौम, महान शिक्षा नेता सर सैयद अहमद खान की जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के उर्दू विभाग में सर सैयद समारोह का समापन हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व कुलपति जामिया मिल्लिया एग्नो, दिल्ली ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम. अफजल (पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं "अखबारे नौ" के संपादक) एवं प्रो. संजीव कुमार शर्मा (डीन कला संकाय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) थे। जबकि डॉ. मेराजुद्दीन अहमद (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) और जावेद इकबाल (मेजर जनरल सेवानिवृत्त) ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया और अलीगढ़ के प्रो. अबू सुफियान ने विशेष वक्ता के रूप में भाग लिया। स्वागत भाषण डॉ. शादाब अलीम, परिचय डॉ. इरशाद सयानवी, निज़ामत डॉ. आसिफ अली और शुक्रिया इरफान आरिफ ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद तलहा ने पवित्र कुरान की तिलावत से की, उसके बाद फरहत अख्तर ने अपनी दिलकश आवाज में गजल पेश कर कार्यक्रम का समापन किया। पुरस्कार विजेताओं का परिचय डॉ. आसिफ अली ने किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सहारा मीडिया ग्रुप के प्रतिनिधि अब्दुल माजिद निज़ामी ने कहा कि हमारे सहारा मीडिया ग्रुप को सर सैयद इंटरनेशनल अवार्ड के लिए चुनने के लिए मैं उर्दू विभाग का आभारी हूं। यह अवार्ड हमें याद दिलाता रहेगा कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। सर सैयद के कार्यों को आगे बढ़ाएं।
जन हित फाउंडेशन, मेरठ की अध्यक्ष अनीता राणा ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि जन हित फाउंडेशन, मेरठ, एक महान व्यक्तित्व के नाम पर हमारी सेवाओं की सराहना करने के लिए हम उर्दू विभाग और उससे जुड़े संगठनों के बेहद आभारी हैं। सर सैयद न केवल शिक्षा बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उनकी सेवाएँ अविस्मरणीय हैं। हमें उनके मिशन को गंभीरता से लेना होगा तभी हम उनके सपने को साकार कर सकेंगे।
सुधांशु शेखर ने उर्दू विभाग और सर सैयद एजुकेशनल सोसाइटी के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सर सैयद जैसे महान व्यक्तित्व के नाम पर इन संस्थाओं द्वारा मुझे यह पुरस्कार देकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
साथ ही बैत बाजी प्रतियोगिता की विजेता इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ एवं उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में आफाक अहमद खान, अयाज अहमद एडवोकेट, असरार-उल-हक , वारिस वारसी, सलीम सैफी समेत अनेक छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment