नेपाल में आए भूंकप से दिल्ली -एनसीआर तक हिली धरती
सुबह-सुबह नेपाल में भयंकर भूकंप, काठमांडू में लगे 6.1 तीव्रता के झटके
काडमांडू ,एजेंसी। रविवार को नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक नेपाल में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का झटका बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक सुबह 7:39 बजे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। भूंकप का केंद्र नेपाल के धाडिंग जिले में था।भूकप के झटके बिहार, यूपी व दिल्ली तक महसूस गये है।


No comments:
Post a Comment