मायावती ने कांशीराम को किया याद
बोलीं- उनके संघर्ष के कारण ही यूपी में 4 बार बनी बसपा की सरकार
लखनऊ (एजेंसी)।बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने 'बहुजन समाज' को गुलामी से बाहर लाने और अपने लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया।
एक्स पर हिंदी में पोस्ट करते हुए मायावती ने कहा कि यह कांशी राम के संघर्ष के कारण था कि बसपा उत्तर प्रदेश में चार बार सत्ता में आई। बसपा प्रमुख ने कहा कि आदरणीय कांशीराम जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, (जिन्होंने) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान आंदोलन को जीवित रखा। उन्होंने 'बहुजन समाज' को गुलामी से बाहर लाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा, उनके संघर्ष के कारण उत्तर प्रदेश में बसपा की चार बार सरकार बनी और सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव रखी गई।


No comments:
Post a Comment