टीपी नगर में शराब के सेल्समैन को दिनदहाडे मारी गोली
बाल-बाल बचा सेल्स को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया
मेरठ। त्यौहारों पर पुलिस चौकसी के बाद बदमाश वारदात को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे है। सोमवार को थाना टीपी नगर क्षेत्र में मलियाना के पास सबुह के समय एक शराब की दुका के सेल्समैन को बदशामों ने गोली मार दी जब वह ठेका खोलने के लिए जा रहा था। गोली सेल्स मैन के पर में गली जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंची पुलिसी सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को तलाश करने में जुटी है।
सरजीत पुत्र शहजादे निवासी जमालनगर गैरत थाना सफीपुर उन्नाव हाल निवासी मुल्तानगर बागपत रोड पर रहता है। यहां देशी शराब ठेके में काम करता है। सोमवार को सरजीत ठेका खोलने पहुंचा था तभी यह घटना हुई। बाइक पर सवार होकर दो हमलावर आए। उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। हमलावरों ने तमंचा निकाल कर सरजीत पर फायरिंग कर दी। सरजीत जमीन पर लेट गया। उसके बाद भी सरजीत के पैर में गोली लग गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद घायल सरजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अभी तहरीर नहीं मिली है। लेकिन घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर माना जा रहा है। शराब नहीं देने की रंजिश में इस तरह का कदम उठाया गया है।
पीड़ित सरजीत ने बताया कि मुझ पर गोली चला दी, दुकान के बगल में बैठा था, वहीं पर दो युवक आए और गोली चला दी। कहा कि मैं उनको जानता हूं। कल सुबह उनसे कहासुनी हो गई थी। रविवार शाम वो दोनों दुकान पर आए और धमकी दी थी कि तुझे देख लेंगे। आज सोमवार सुबह वो दोनों आए और गोली मार दी। घटनास्थल पर शीशे भी टूट गए।
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराब की खरीद फरोख्त की रंजिश को लेकर शायद हमला हुआ है। ऐसे में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस जांच पडताला करने में जुटी है।


No comments:
Post a Comment