सीबीएसई नॉर्थ जोन हॉकी चैम्पियनिशप में हरिद्वार ने अपनी श्रेष्ठता साबित की 

 ब्वायज व गर्ल्स का खिताब अपने नाम किया 

ओलंपिक हॉकी खिलाडी ,अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद, आई एचएफ के पूर्व कोषाध्यक्ष जेएन त्यागी व सांसद ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित 

(पूर्व कोषाध्यक्ष भारतीय हॉकी फेडरेशन)जे एन त्यागी,  को 'लाइफटाइम अचीवमेंट' सम्मान दिया गया

 मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में तीन दिन से चल रही नॉर्थ जोन वन सीबीएसई हॉकी चैम्पियनशिप का समापन धूमधान  से किया । प्रतियोगता में बालक व बालिका वर्ग में श्री राम विद्या मंदिर हरिद्वार  ने चैम्पियनशिप  पर कब्जा किया। बालक वर्ग में मेरठ का डीएवी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि ओलंपिक हॉकी खिलाडी ,अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद ने कहा देश खेल के लिए काफी कुछ कर रहा है। इसका उदाहरण आपके सामने चाइना में समाप्त हुए एशियाई खेल व पैरा एशियन खेल  है। जिसमें देश के खिलाडियों ने पदकों का शतक लगाया है। उन्होंने प्रतियोगिता में ले रही टीमों काे मुबारकबाद देते हुए कहा पदक जीतने के बाद जाे खुशी मिलती है। उसकी सुखद अनुभूति अलग होती है। उन्होंने देश के लिए खेलने के लिए आपको प्रण लेना होगा तो आपकों को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने इन्हीं खिलाडियों में ऐसी प्रतिभाए  है। जो आगे चल हर देश का नाम रोशन करेगी। हार से कभी नहीं घबराना नहीं चाहिए बल्कि यह देखनाचाहिए कमी कहां पर रह गयी थी। 



सांसद राजेन्द्र अ्ग्रवाल ने कहा हॉकी देश भविष्य है। उन्होनें सफलता पूर्वक टूर्नामेंट के सफल आयोजन करने पर डीएवी की शिक्षिकाओं को बधाइ दी। उन्होंने कहा कैलाश प्रकाश में जब से एस्ट्रो टर्फ बिछी है। तब से लगातार टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 

 इस पूर्व मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य  रूप में सांसद  राजेंद्र अग्रवाल , हॉकी प्लेयर, अर्जुन अवार्डी, अशोक ध्यानचंद , (पूर्व कोषाध्यक्ष,भारतीय हॉकी फेडरेशन) जे एन त्यागी,  निर्मला सिंह (अध्यक्ष करण पब्लिक स्कूल),   डॉ अल्पना शर्मा (रीजनल ऑफिसर डीएवी स्कूल यू पी जोन, ए), सीबीएसई ऑब्जर्वर रीमा त्यागी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोभा को द्विगुणित कर दिया।मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह तथा पौध देकर उनका अभिवादन किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत डीएवी के विद्यार्थियों ने 'यू मेड मी बिलीवर्स ' गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



डॉ अल्पना शर्मा ने सीबीएसई, मीडिया, मैनेजर, कोच, ऑफिशियल्स और बच्चों आदि का हार्दिक धन्यवाद किया और हॉकी जैसे खेलों को आगे बढ़ाने हेतु सबके सहयोग की अपेक्षा की । खेले गए मैचों के लिए छात्रों को बधाई दी तथा सभी प्रशिक्षकों एवं टीम प्रबंधकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सीबीएसई को विद्यालयों को दिए गए इस स्वर्णिम अवसर के लिए धन्यवाद देते हुए, हॉकी को पुनर्जीवित करने का आश्वासन दिया।समारोह के अंतर्गत श्री जे एन त्यागी, (पूर्व कोषाध्यक्ष भारतीय हॉकी फेडरेशन) को 'लाइफटाइम अचीवमेंट' सम्मान दिया गया।

टूर्नामेंट के अंत में गर्ल्स वर्ग में श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, गाजियाबाद की अंशिका चौधरी श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। ब्वायज़  वर्ग में अधिकतम गोल के लिए श्री राम विद्या मंदिर, हरिद्वार के आयुष को तथा श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में डीएवी के सुप्रांश को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts