चक्रेश्वरी क्लब की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया दिवाली मेला
मेरठ। रेलवे रोड स्थित जैन नगर पार्क में चक्रेश्वरी क्लब की महिलाओं ने उत्साह दिवाली मेला और करवा चौथ एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता जैना ज्वेलर्स एवरेस्ट परिवार एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवित्री अनामिका अंबर, सौरभ जैन व अनुभूति चौहान का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें लोगों की एंट्री बिल्कुल निशुल्क रखी गई । मेले में विभिन्न तरह के स्टॉलो में खाने-पीने व कपड़ों की भी दुकाने लगाई गई। दूसरी तरफ बच्चों के खेल कूद व लोगों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को स्टेज पर बुलाकर गिफ्ट देकर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब मेंबर दिव्या जैन ने बताया हम चक्रेश्वरी क्लब की महिला नारी सम्मान हेतु महीलाओं को बढ़ावा देने के लिए उनको एक प्लेटफार्म देने की कोशिश कर रहे है । लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आयोजन दिव्या जैन, रचना जैन, सलोनी जैन व सौम्या जैन द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment