छावनी परिषद कार्यालय में हवन व भंडारे का आयोजन 

सीईओ ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर किया माल्यार्पण  

 मेरठ । छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के द्वारा सोमवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि प्रगट दिवस पर कार्यालय परिसर में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ज्योति कुमार ने  महर्षि  वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया । हवन में सम्पूर्ण आहुति ज्योति कुमार  के द्वारा दी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन ,शाखा अध्यक्ष राजू पेंटर ,शाखा महामंत्री वीरेंद्र बिट्टू एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । इनके अलावा छावनी  परिषद के सभी वरिष्ठ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। विशेष रूप से कार्यालय अधीक्षक जयपालसिंह तोमर ,सहायक अभियंता पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव सेनेटरी अधीक्षक वी .के .त्यागी जेई अरविंद गुप्ता , हितेश वर्मा , इंस्पेक्टर योगेश यादव व अभिषेक गंगवार ,नवीन पन्त ,दिनेश अग्रवाल , चौधरी प्रवेश, प्रमोद कुमार ,विजय गहलोत, भारत सिंह आजाद, रंजीत टांक,सोनू वेद, मनोज कुमार ,मंगल सेन ,रवि ,राजकुमार ,विकास गहलोत शरद कुमार अधिका विशेष योगदान रहा । सभी कर्मचारी एवं अन्य नागरिकों ने भी भंडारे के रूप में वितरित प्रसाद ग्रहण किया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts