जंतर मंतर पर गुर्जर समाज की हुंकार हजारों की संख्या में जनसैलाब

भारतीय किसान यूनियन अंबावत के बैनर तले सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन

 मेरठ। सपा व भाकियू अ प्रदेश सचिव किसान नेता मोनू पवार घौरिया ने बताया ग्वालियर में गुर्ज़र समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में  जंतर मन्तर नईदिल्ली में शांति पुर्ण धरनाप्रदर्शन में हजारों की संख्या में मेरठ सहारनपुर नोएडा गाजियाबाद मथुरा अमरोहा बिजनौर शामली ग्वालियर मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड हस्तिनापुर व सरधना विधानसभा से लोग बस व निजी वाहन से शामिल हुए । उनकी माँग हैं की ग्वालियर में पुलिस नौजवानों-महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को सरकार तत्काल रोके। समाज के लोगों पर इस तरह से अत्याचार नहीं अलोकतांत्रिक है ! हम सब मिलकर इसके विरोध में निरंतर आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।

धरने का संचालन प्रवेश गुर्जर व विकास प्रधान कृष्ण नागर ने किया।समाजवादी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा जो समाज लड़ नहीं सकता वह समाज अपना हक भी नहीं ले सकता समाज को एकजुट होना होगा। वरिष्ठ गुर्जर नेता रविंद्र भाटी ने कहा आज मुकदमे लगाकर दलित पिछड़ा वर्ग का शोषण करना चाहती है गुर्जर समाज के महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है मुकदमे और गिरफ्तारी हमारे महापुरुषों का सम्मान नहीं रोक सकती जल्द बड़ा आंदोलन होगा।

सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा आज हमारे नेतृत्व में भारी संख्या में क्षेत्र के लोग प्रदेश के कोने-कोने से चलकर आए क्रांतिकारियों का में धन्यवाद करता हूं और आज तो सिर्फ झांकी है अभी बड़ा आंदोलन बाकी है जल्द ही ग्वालियर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा उसके साथ-साथ प्रदेश के अनेको जिलों में ज्ञापन कार्यक्रम व जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।

हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक यात्रा करने का रूपरेखा बनाई जा रही है

पिछले दलित और शोषितों की आवाज को उठाने के लिए हजारों मुकदमे भी हमें रोक नहीं सकते।ग्वालियर प्रकरण में प्रशासन द्वारा समाज पर हो रही तानाशाही युवाओं पर लगाए जा रहे हैं इनाम व मुकदमे।इस सरकार की ताबुत में कील ठोकने का काम करेंगे।धरने को बाबू सिंह आर्य, प्रदेश अध्यक्ष विकास जतन प्रधान, प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया, ब्रजेश भाटी,राजदीप विकल, जितेंद्र पाली जिला पंचायत सदस्य , विपिन भडाना, रूपेश कुमार किसान नेता लोकेश भाटी, रविंद्र चौधरी पूर्व प्रत्याशी विधायक, अमित गुर्जर सहारनपुर संदीप चैयरमेन रवि चैयरमेन, राहुल अवाना बबली गुर्जरसमेत काफी संख्या के लोगों ने संबोधित किया

भाकियू व  सपा  प्रदेश सचिव मोनू पवार ने गुर्जर एकता जिंदाबाद तानाशाह सरकार मुर्दाबाद के नारे लगवा कर जोश भरने का काम किया। और मवाना में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती पर लगे युवाओं पर फर्जी मुकदमों की निन्दा करते हुए सरकार से हटाने की मांग की।मुख्य रुप से प्रदेश सचिव किसान नेता मोनू पवार घौरिया, नितिन प्रधान ब्लॉक प्रमुख, संजीव प्रमुख, सचिन गुर्जर धर्मेंद्र गुर्जर राहुल गुर्जर अश्विनी प्रधान गुरुदीप गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर प्रदीप रोहित कडेला,बिल्लु गुर्जर बागपत राजकुमार प्रधान सेठी सुबोध मनीष विपिन रिंकूश रोबिन दीपक गुर्जर अरुण खटाना जयराज चपराना, सुमित घाट, कार्तिक प्रधान, सुंदर अंतवाडा, विपिन नागर आकाश अनुज, समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है।धरने का समापन दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपने पर हुआ।

प्रमुख माँगें

गुर्जर समाज के लोग अपनी विभिन्न माँगो को लेकर जो 25 सितंबर को महापंचायत कर रहे थे उन पर लगायी गई रासुका फ़र्ज़ी मुकदमे व जिन पर इनाम घोषित किए गए हैं, वे वापस हो।ग्वालियर चौराहे पर से गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की टीन हटायी जाए क्योंकि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज देश के करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है सरकार के पास सारे सबूत पुरातत्व विभाग में मौजूद हैं।मध्य प्रदेश के भिंड में बोरेशर मंदिर से हटाया गया गुर्जर प्रतिहार शासकों का बोर्ड लगे।भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट की स्थापना की जाए।ग्वालियर में थानों का राजपूतीकरण बंद हो।गुर्जर समाज को संख्या के आधार पर राजनीति में प्रतिनिधित्व मिले।निर्दोष आकाश गुर्जर का फ़र्जी एनकाउंटर होने पर उनके परिवार को न्याय  दिया जाए।ऐतिहासिक इमारतों से गुर्जर शब्द हटाया गया है वहाँ वह पुनः लिखा जाए।मेरठ मवाना व सहारनपुर में यात्रा में युवाओं पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts