स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी बाइक में लगी आग

मेरठ। मेरठ के किला रोड स्थित जीसीए स्टेडियम में खड़ी बाइक आग का गोला बन गई। वह धू-धू कर जलने लगी। बाइक में अचानक आग लगने से स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी।

मुजफ्फरनगर निवासी अरशद मलिक मेरठ स्थित एक कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करता है। वह किसी काम से भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित किला रोड जीसीए स्टेडियम गया था और स्टेडियम की पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर दोस्त से मिलने चला गया। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया।बाइक में आग लगने की जानकारी पाकर खिलाड़ियों में हड़कंप मच गया, जब तक अरशद अपनी बाइक के पास आग बुझाने पहुंचा, तब तक आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही पलों में बाइक आग का गोला बन गई। खिलाड़ियों ने किसी तरह आग पर पानी डालकर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।अरशद के अनुसार उसकी बाइक पेट्रोल की है और आग किस कारण लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं सोचने वाली बात है कि स्टेडियम में आग बुझाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है। ये छोटा हादसा था। कल कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों ने बताया कि स्टेडियम के अंदर न तो आग बुझाने के लिए फ़ायर प्लांट मोजूद है और न आग बुझाने के सिलेंडर हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts