हाथरस में लोडर और बाइक की टक्कर तीन की मौत

हाथरस।एन एच -93 पर सासनी कोतवाली क्षेत्र में गांव बरसें के पास मैक्स लोडर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गई। बच्ची गंभीर रूप से घायल है।जहां घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज है।वहीं शावों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड किशनपुर होली चौक के 37 साल के गोपीचंद्र पुत्र बनी सिंह अपनी 35 साल की पत्नी ममता देवी, पांच साल के बेटे राज और करीब नौ साल की बेटी संध्या के साथ सादाबाद क्षेत्र में अपने पैतृक गांव नगला फत्ता करसोरा आए थे।सभी ब्रहस्पतिवार की शाम बाइक पर सवार होकर वापस अलीगढ़ जा रहे थे। तभी एन एच -93 पर  गांव बरसें के पास सामने से आ रही मैक्स लोडर ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में गोपीचंद्र और ममता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क पर दंपत्ति की घायल पड़ी बेटी संध्या और बेटे राज को स्थानीय लोगों ने जिला बागला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर न बेटेे राज को मृत घोषित कर दिया। संध्या को प्राथमिक इलाज देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।चालक लोडर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।

सीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सासनी रोड पर बरसें के पास एक मोटरसाइकिल पर दंपति दो बच्चों के साथ जा रहै थे। उनका एक लोडर से एक्सीडेंट हुआ था।इस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई है।एक बच्ची घायल है उसका इलाज चल रहा है। परिजनों को सूचना भेज दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts