पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए वकीलों का प्रदर्शन
चौराहे पर बनाई मानव श्रृंखला, कहा -सरकार वेस्ट यूपी की जनता से कर रही धोखा
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच के लिए अधिवक्ताओं ने बुधवार को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। इसके बाद अधिवक्ता एकत्र होकर बेगमपुल चौराहे पर पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन जताया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार जनता को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने का वादा करती है। लेकिन वेस्ट यूपी से इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी पाकिस्तान के लाहौर से भी ज्यादा है।
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महामंत्री विनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में कचहरी स्थित महात्मा गांधी सभागार में बीती सात अक्टूबर को बैठक हुई थी। जिसमें पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए केंद्रीय संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को हड़ताल पर रहने का निर्णय किया गया था। प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। उन्होंने पंडित नानक चंद सभागार में बैठक की।इसके बाद अधिवक्ता पैदल बेगमपुल की ओर कूच कर गए। उन्होंने बेगमपुल चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन जताया और कहा कि केंद्रीय संघर्ष समिति पिछले कई सालों से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए संघर्ष कर रही है। वर्तमान में प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की मांग पूरी नहीं की जा रही है, जो वेस्ट यूपी के लोगों के लिए छल कपट है। अधिवक्ताओं का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आइना दिखाया जाएगा।


No comments:
Post a Comment