राष्ट्रीय रस्साकशी चैम्पियनशिप में वेंक्टेश्वरा की अजहा खान के नेतृत्व वाली टीम ने किया गोल्ड पर कब्जा
-एशियाड चैम्पियनशिप हर प्रतिस्पर्धा मे लड़कों से ज्यादा मेडल लाकर देश का मान बढ़ा रही है बेटिया- डॉ सुधीर गिरि, चैयरमेन
मेरठ। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान की एमबीए की छात्रा एवं राष्ट्रीय रस्साकशी टीम की कप्तान अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजहा खान की टीम द्वारा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतकर गोल्ड लाने पर संस्थान परिसर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित कर बिटिया को सम्मानित किया गया।
अजहा खान ने पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश के तमांग में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर मुख्यमंत्री पेमा खाण्डू एवं केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार किरन रिजिजू के हाथों सम्मान ग्रहण किया। संस्थान परिसर में उसके सम्मान में शानदार कार्यक्रम आयोजित कर संस्थन प्रबन्धन एवं शिक्षकों ने बधाई देते हुए उसे पगडी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डॉ सीवी रमन सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ समूह चैयरमेन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर समूह चैयरमेन के प्रधान सलाहकार डॉ वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, ग्रुप एडवाईजर आरएस शर्मा, प्रभारी कुलपति राकेश यादव, कुलसचिव प्रो पीयूष पाण्डेय, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरिधर, डॉ एसएन साहू, डॉ एलएस रावत, प्रो तेजपाल सिह, डॉ राजवर्द्धन, डॉ विवेक सचान, डॉ रामकुमार, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ अनिल कुमार जायसवाल, डॉ ओमप्रकाश, डॉ राहुल, डॉ अश्विन सक्सेना, डॉ रामयश सिंह, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, विकास श्रीवास्तव, संजीव राय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिह, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment