उपज पत्रकार संगठन की मासिक बैठक सर्किट हाउस में आयोजित हुई

मेरठ। गुरुवार को उपज पत्रकार संगठन की मासिक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने की। इस दौरान बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि उपज पत्रकार संगठन मेरठ जिले में पत्रकारों के लिए सबसे सक्रिय संगठन है। पत्रकारों के हितों के लिए काम करने के लिए अधिक से अधिक पत्रकार उपज पत्रकार संगठन से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज मवाना और मेरठ के 25 से अधिक पत्रकारों ने उपज पत्रकार संगठन की सदस्यता ग्रहण की। अन्य संगठनों को छोड़कर सभी पत्रकार उपज के साथ जुड़े। इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित ठाकुर एवं जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी की सहमति से परीक्षितगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार जयवीर त्यागी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।आपको बता दें कि जयवीर त्यागी  वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले 45 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अरुण सागर ने सभी पत्रकार बंधुओ का स्वागत एवं अभिनंदन किया। जयवीर त्यागी के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सभी पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संगठन महामंत्री राजू शर्मा महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा जिला मंत्री मनोज चौधरी जिला सलाहकार शिवकुमार शर्मा नीरज कुमार राजकुमार अखिल गौतम सिंह गौरव सैनी लोकेंद्र चौधरी लोकेश कुमार साहिल खान जयवीर त्यागी मुनेंद्र त्यागी रवि गौतम शाहिद सैफी जगदीप नारायण मनोज कुमार राजन सोनकर अंकुर शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts