प्लाट से सरधना तहसील टीम ने अवैध कब्जा हटवाया

मेरठ। गुरुवार को सरधना तहसील की टीम ने दौराला ब्लॉक के ग्राम महलका पहुंचकर एक प्लाट पर अवैध रूप से रखे खोखे हटवाते हुए कब्जामुक्त कराया। थाना क्षेत्र के ग्राम महलका निवासी महताब पुत्र इमामुद्दीन ने पिछले दिनो जिला अधिकारी दीपक मीना से गांव में में रास्ते पर स्थित अपने प्लॉट से कब्जा मुक्त करने की मांग की थी। महताब ने आरोप लगाया था कि सलेक पुत्र जयप्रकाश, चिरंजी पुत्र पूसी निवासी निहोरी ने दो खोखे रखकर उसके प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर रखा है। एसडीएम सरधना के आदेश पर तहसील टीम ने 22 अक्टूबर को पैमाइश कराकर उसके प्लांट की बुनियाद रखवा दी थी  लेकिन अगले ही दिन स्थानीय पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। तब से पीड़ित का प्लांट कब्जा मुक्त नहीं हुआ था। जिसकी शिकायत पीड़ित महताब ने जिला अधिकारी को दी थी। जिला अधिकारी के आदेश पर गुरुवार को सरधना तहसील की टीम महलका पहुंची। तहसील टीम ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाकर महताब के प्लांट से  अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान सरधना तहसील के नायब तहसीलदार राहुल सिंह, पटवारी किरणपाल व स्थानीय पुलिस शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts