संस्कृति और त्योहार  का बताया महत्व मनाई दिवाली- अंजु पांडेय

बेटियां फाउंडेशन जाग्रति विहार में कार्यक्रम का आयोजन 

मेरठ। बेटियां फाऊंडेशन मेरठ द्वारा  अक्टूबर माह की सभा जागृति विहार सेक्टर 4 में मनाई गई जिसमें दिवाली त्यौहार हिंदू संस्कृति का महत्व बताया गया व विगत माह पर किए गए कार्य का उल्लेख किया गया और आगामी कार्यों की रूपरेखा बनाई गई ।    दिवाली के महत्व को उजागर करते हुए उपाध्यक्ष डॉक्टर क्षमा चौहान ने बताया की दिवाली के दीपक की रोशनी की तरह यदि हम अपने मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान और अच्छी भावना रखें तो हमारे जीवन में हर दिन दिवाली की तरह उजाला रहेगा सब लोग खुश रहेंगे आज  सभी ने तंबोला  के साथ मनोरंजन गेम भी खेलें व बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  अध्यक्ष अंजु पांडेय ने सभी को उपहार देते हुए धन्यवाद किया इस अवसर पर कुसुम मित्तल, अमिता अरोड़ा विनीता तिवारी अर्चना गुप्ता निशि मित्तल शिवकुमारी गुप्ता शशि बाला दीप्ति सुजाता लक्ष्मी बिंदल सुधा अरोड़ा बबीता आदि का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts