कनोहर लाल डिग्री काॅलेज में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का किया याद
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ, में एक्टिविटी क्लब के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अलका चौधरी के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की गई। सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों के विषय में प्राचार्या जी ने कहा कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, ऑफिस स्टाफ एवं कर्मचारी वर्ग मौजूद थे। साथ ही प्रत्येक कक्षा में सरदार वल्लभभाई पटेल के देश की एकता एवं अखंडता के लिए किए गए उनके कार्यों के विषय में चर्चा करके उन्हें याद किया गया तथा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
No comments:
Post a Comment