खो-खो में ओवरऑल चैम्पियन बनी बालेराम स्कूल  की टीम


 मेरठ । रविवार को शास्त्री नगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक  06 अक्टूबर 2023 से चल रही विद्या भारती की 34 वीं राष्ट्रीय स्केटिंग, शूटिंग व खो-खो के मैच हुए जिनमें शूटिंग व स्केटिंग के फाइनल मैच भी सम्पन्न हो गयें। खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच  बालेराम ब्रजभूषण की टीम ने पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्नाटक की टीम को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यह विजेता टीम एसजीएफआई स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन में खेलने के लिये जायेगी। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 550 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  कृष्ण कुमार शर्मा,  डोमेश्वर साहू (क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती) अध्यक्ष  मनमोहन गुप्ता , डा0 विनोद कुमार अग्रवाल  अरुण जिंदल रविन्द्र मोहन  डा0 सुधान्षु अग्रवाल, खो-खो कोच संजय सैनी, नीरज कुमार, जोनी चौधरी आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts