शांति निकेतन विद्यापीठ में ड्रीम नेस्ट ऐजुकेशन  वर्कशाप

मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में  कनव अग्निहोत्री तथा उनकी टीम द्वारा  ड्रीम नेस्ट ऐजुकेशन  वर्कशाप का आयोजन किया गया   जिसमें उन्होंने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया और अपनी आवाज के जादू से सभी को रोमानचिंत कर दिया l इस वर्कशाप में नागिन ग्रुप के दो स्कूलों (शांतिनिकेतन विद्यापीठ तथा जैन इंटरनेशनल ) के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया ।इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को अपनी कला  के माध्यम से आगे बढ़ाना है कि किस प्रकार वह अपने अंदर की कला को बाहर निकाल कर दुनिया के आगे  अपनी छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने आप को एक सफल व्यक्ति बना सकते हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर ऋतु राजवंशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कला  छिपी हुई है बस जरूरत है उसे पहचान कर बाहर निकालने की इस कार्यक्रम की सफलता  में एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली व  विद्यालय कीअध्यापिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts