कमान ऑफिसर 70यूपीबीएन एनसीसी का डीएवी में निरीक्ष्ण
मेरठ। डी ए वी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर में कमान ऑफिसर 70 यू पी, बी एन, एन सी सी, कर्नल पंकज मग्गो द्वारा डी ए वी स्कूल के एन सी सी कैडेट के जे डी ट्रूप तथा एच डी प्लाटून का निरीक्षण हुआ।
कर्नल पंकज मग्गो का स्कूल के पायलेट्स के द्वारा स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। तत्पश्चात उन्होंने स्कूल के एनसीसी ऑफिस में एकत्रित राइफल्स एस एलआर, .22 और 7.62 का निरीक्षण किया तथा एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चा रक्षक वह होता है, जो राष्ट्र की उन्नति को सर्वोपरि समझता है, उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी, साथ ही बी सर्टिफिकेट के महत्व से भी बच्चों को अवगत कराया।
प्रधानाचार्या अपर्णा जैन तथा डॉक्टर विनीत त्यागी ने विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। शेफाली मल्होत्रा, (ए एन ओ) एवं प्रवेश डबास, (सीटी ओ) भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment