ड्रग इंस्पेक्टर व दवा कारोबारी से परिवार नियोजन कार्यक्रम मे सहयोग की अपील

नोएडा।  जनपद गौतमबुद्ध नगर में ड्रग एसोसिएशन के साथ, ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील शर्मा व ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री  की संयुक्त अध्यक्षता में पीएसआई इंडिया ने दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर की  कार्यशाला का आयोजन किया गया |कार्यशाला  में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

  पीएसआई इंडिया से मेनेजर प्रोग्राम कोमल ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व परिवार नियोजन के मुद्दों व परिवार नियोजन के साधनों के लिए समुदाय को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने मे निजी क्षेत्र की भी अहम भूमिका है इस पर प्रकाश डाला। पीएसआई इंडिया के लखनऊ से आये प्रतिनिधि नवीन बंसल ने अपने संबोधन में एनएफएचएस-5  के अनुसार विभिन्न आंकड़ों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि 50% से अधिक लोग निजी क्षेत्रों  से परिवार नियोजन के साधनों को लेना पसंद करते हैं ऐसी स्थिति में आप सभी का रोल महत्वपूर्ण हो जाता है |

ड्रग इंस्पेक्टर  ने कार्यशाला का संचालन करते हुए कहा कि दवा कारोबारी हमेशा से सरकार की सभी योजनाओं में अपना अहम रोल अदा करते रहें हैं और आने वाले समय में परिवार नियोजन, टीबी मुक्त भारत व अन्य स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है।

ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टॉकिस्ट एव डिस्ट्रीब्यूटर से परिवार कल्याण व सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में यथासंभव सहयोग करने और मासिक स्तर पर परिवार कल्याण सामग्री की रिपोर्ट साझा करने के लिए सभी को निर्देशित किया | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हमेशा से निजी क्षेत्रों का सहयोग लेता रहा है और आपके सहयोग से ही हम हर उस आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं जिन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया है। कार्यक्रम मे एसीएमओ डा ललितकुमार, डीपीएम मनजीत कुमार व पीएसआई इंडिया से विशाल, गौतम बुध नगर ड्रग एसोसिएशन व शहर के दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts