छावनी परिषद ने गांधी बाग सहित विभिन्न स्थानों पर 3D सेल्फी पॉइंटो का किया निर्माण
कैंट की जनता सेल्फी अभियान का बनें हिस्सा, अपनी फोटो सेल्फी लेकर छावनी परिषद कार्यालय भेजें
मेरठ। छावनी परिषद द्वारा छावनी क्षेत्र के सम्मानित एवं आम नागरिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांधी बाग सहित विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पॉइंटों का निर्माण किया तथा इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेल्फी का हिस्सा बनकर अपनी अपनी फोटो छावनी परिषद कार्यालय को भेजने की अपील की। बुधवार छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर छावनी परिषद प्रेस प्रवक्ता एवं कार्यालय जयपाल सिंह तोमर ने बताया स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मेरठ छावनी परिषद द्वारा गांधी बाग के गेट व माल रोड (यूनियन बैंक) चौराहे पर 3D सेल्फी पाइंट का निर्माण किया गया है उन्होंने कहा यह पॉइंट छावनी परिषद को स्वच्छता में हासिल उपलब्धियां को प्रदर्शित करते हैं उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि भारत सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बने और अपनी फोटो सेल्फी लेकर छावनी परिषद मेरठ की ई-मेल cbmeerut1@gmail.com वाट्सएप 9690001114 पर भेजें। श्री तोमर ने बताया इसके अलावा छावनी क्षेत्र मॉल रोड व आबूलेन पर भी सेल्फी होल्डिंग लगाए गए हैं।


No comments:
Post a Comment