सडक पार कर रहे युवक को पिकअप ने कुचला
चालक की लोगों ने पिटाई कर पिकअप में की तोडफोड
मेरठ। बीती रात को कोतवाली क्षेत्र में हापुड रोड पर सडक पार कर रहे एक युवक को टाटा- 407 ने कुचल दिया। हादसे को अंजाम देकर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड कर पिटाई करते हुए पिकअप में तोडफोड कर डाली । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोंगो को शांत कराया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र श्यामनगर निवासी नदीम शनिवार देर रात करीब एक बजे स्कूटी से अपने घर जा रहा था। वही हापुड रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस ने नदीम को हापुड रोड पर रोक लिया। नदीम ने अपने भाई इमरान को फोन कर स्कूटी के कागजात लाने को कहा नदीम का भाई स्कूटी का कागज लेकर नदीम के पास जाने के लिए सड़क पार करने लगा तभी हापुड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टाटा-407 ने इमरान को टक्कर मार दी। इस दौरान इमरान सड़क पर गिर गया और टाटा 407 का पहिया उसके पैर से उतर गया।आसपास आसपास के लोगों का कहना है कि टाटा 407 का चालक घायल इमरान को कुचलते हुए भागने का प्रयास करने लगा। इसके बाद आसपास के लोगों ने पीछा कर आरोपी चालक को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शाहपीर गेट के पास पकड़ लिया। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने चालक की पिटाई शुरू कर दी।वही भीड़ में गाड़ी में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और भीड़ को समझाते हुए चालक को बचाकर हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने टाटा 407 को भी कब्जे में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पीयूष सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और किसी तारा भीड़ को समझ कर शांत किया। पुलिस पूछताछ में टाटा 407 चालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र निवासी फतेहपुर इलाहबाद बताया है। हालांकि पुलिस पीड़ित की तहरीर का इंतजार कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा कायम कर आरोपी चालक को जेल भेजा जाएगा।


No comments:
Post a Comment