सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेहताब से भैसाली गुरुद्वारा तक सड़क निर्माण का लोकार्पण किया
टूटी सड़क होने के कारण लोगों ने जाना कर दिया था बंद , लोगों ने बना दिया था कूडाघर
मेरठ। रविवार को श्री बाबा कालेश्वर मंदिर मार्ग मेहताब सिनेमा से भैंसाली गुरुद्वारा तक सड़क निर्माण का लोकार्पण सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। यह सड़क 20 वर्षों से टूटी पड़ी थी व सड़क पर कूड़ा घर बना था जिस कारण सदर क्षेत्र की जनता ने इस रास्ते से निकलना बंद कर दिया था।
श्री बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर समिति व सांसद के प्रयास से सड़क का पुनः निर्माण हुआ। आज क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली । यहां पर स्थित कूड़े घर को विलोपित किया गया तथा उक्त स्थान पर संसद द्वारा ईंट चिन कर शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे मंदिर समिति ने माननीय सांसद से अनुरोध किया की सड़क चौड़ी होने के कारण इस पर डिवाइडर की सुविधा भी दी जाए ताकि आने-जाने वालों को राहत मिल सके। इस अवसर पर छावनी परिषद सदस्य डॉ सतीश शर्मा, कैट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, अश्वनी गुप्ता, पवन मित्तल, हर्ष गोयल, मंदिर समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ,सर्वेश नंदन गर्ग, सत्येंद्र अग्रवाल ,विपुल सिंघल ,,विशाल गर्ग, संजय शर्मा, हर्षण गोयल, अंकित सिंघल, डॉ प्रफुल्ल राजवंशी ,अनिल सिंघल, महेश मित्तल, जुगल किशोर, रविंदर गर्ग, राम प्रसाद गुप्ता, अजय गुप्ता ,संजीव गुप्ता, विशाल कनौजिया, आलोक रस्तोगी, डॉली गुप्ता, सीमा अग्रवाल, रितु गोयल, अंजली गुप्ता ,गोविंद सोनकर ,राजीव शर्मा ,आकाश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, राजीव शर्मा ,सुभाष गुप्ता, अजय मेहरौलिया, राजकुमार सोनकर ,नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment