निशुल्क जांच  शिविर में 85 मरीजों की हुई जांच 

 मेरठ। रविवार को  के. एम. सी. संस्थान में वैस्कुलर सर्जन डा तनय गर्ग, डा सुधाकर के. एम. सी. हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग में निःशुल्क पैर शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में 86 मरीजों को पंजीकृत कर पैरों की हर तरह की बीमारी  वेरीकोज वेेंस, पैरों में खून की रुकावट होना, पैरों का काला पड़ना, शुगर के मरीजों में पैर खराब होना, जोड़ों में दर्द, पैरों मेें सूजन होना के लिए विस्तृत एवं निःशुल्क परामर्श दिया गया। 

शिविर में अधिकतर रोगी शुगर की वजह से उचित सलाह एवं देखभाल न होने के कारण उनके पैरों की नसें ।जीमतवेबसमतवेपे से अवरोधित हुई थी एवं शुगर बीमारी की विभिन्न जटिलताओं के कारण पैर सुन्न थे। ऐसे मरीजों को पैरों की नसों की बताया गया कि कैसे इसका उपचार कराएं। शिविर में डा संजीव वाष्णेय एंव डा रजनी यादव आदि मौजूद रहे। 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts