सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फ्लोर डेल्स स्कूल मनाई 50 वी वर्षगांठ
मेरठ। गढ़ रोड स्थित मुरारी पुरम के फ्लोर डेल्स विद्यालय में शनिवार को 50 वी वर्ष गांठ मनाई गई। स्वर्णिका का शुभारंभ प्रधानाचार्या कुसुम गोयल व मुख्य अतिथि (प्रो वॉइस चांसलर )वाई विमला , डॉक्टर बृजभूषण प्रेम मेहता कर्नल नरेश, प्रिंसिपल अविनाश अलग द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम गोयल ने विद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई इसके उपरांत रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे मुन्ने बालकों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्वर्णिका की विशेष प्रस्तुति मे भारत नाटक , डांसिंग बाल और पंजाबी भांगड़ा ने सभी दर्शकों को जोश् और उत्साह से भर दिया । आर्मी डांस को देखकर सभी भाव -विभोर हो गए । स्कूल की व्यवस्था बनाए रखने में सभी अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में कार्यक्रम की सराहना करते हुए हेड मिस्ट्रेस अर्चना सूदन ने अतिथि व सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इस स्वर्ण उत्सव का समापन किया।
No comments:
Post a Comment