रिहायशी इलाकों में चल रही अवैध कॉमर्शियल गतिविधियों पर हो सख्त कार्रवाई- डॉ. सोमेंद्र तोमर
राज्यमंत्री ऊर्जा व अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा जनपद में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की गयी बैठक
मेरठ । शनिवार को सर्किट हाऊस में राज्यमंत्री ऊर्जा सोमेन्द्र तोमर व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में राज्यमंत्री द्वारा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने, सडको से अतिक्रमण हटाने,ई रिक्शा स्टैंड बनाने तथा अवैध पार्किंग के संबंध में कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि पार्किंग हेतु जमीन चिन्हांकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने वेंडर का रजिस्ट्रेशन करने व उन्हें आईकार्ड जारी करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शहर में चल रही डेयरी को शहर के बाहर स्थानांतरित करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले मीट विक्रेताओं एवं रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।उन्होंने अवैध होटल के विरुद्ध कमेटी बनाकर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य मंत्री द्वारा मुख्यचिकित्साअधिकारी को अवैध अस्पतालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवासीय क्षेत्र में चल रही अवैध कॉमर्शियल गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) यशवीर सिंह, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, उपायुक्त एमडीए अभिषेक पांडे, सीडीओ नूपुर गोयल, , एसडीएम सदर गामिनी सिंगला, सीएमओ डा अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment