महापंचायत में पहुंचे लगभग 10 हजार  लोग तहसील में कई घंटे तक डला रहा ताला

एडीएम गाजियाबाद ने मंगलवार तक कोर्ट का आदेश चढ़ाने का दिया आश्वासन आंदोलन जारी रहेगा

 मोदीनगर।   मोदी नगर में शुक्रवार को पूर्व  घोषित प्रोग्राम के तहत आंदोलन के 65वें दिन  तहसील परिसर में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बाबा परविंदर आर्य ने कि वह संचालन राहुल गुर्जर ने किया जिसमें लगभग 10000 पीड़ितों ने तहसील पहुंचकर महापंचायत में हिस्सा लिया आंदोलन में खतौली के विधायक मदन भैया सरधना के विधायक अतुल प्रधान, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री डॉ. कुलदीप उज्जवल  किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित बाबू सिंह आर्य राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता चेयरमैन अमरजीत सिंह बड्डी जिला अध्यक्ष अमित त्यागी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव किसान यूनियन, राजनीतिक  के प्रदेश महासचिव राजवीर सिंह किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष विकास भाटी  किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष रुपेश वर्मा किसान यूनियन इंडिया के अध्यक्ष मनिंदर पहलवान सपा नेता बाबू सिंह आर्य आम आदमी पार्टी के हरेंद्र शर्मा डॉ सपा नेता प्रदीप कसाना  जाट महासभा से अभिलाष राणा पुष्पेंद्र त्यागी देवव्रत धाम कर्मवीर गुर्जर  पूनम गर्ग रणबीर दहिया विकास यादव योगेंद्र अध्यक्ष पतला किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष एचडी मलिक नगर पालिका के लगभग दो दर्जन सभासद आदि सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।


 सभी ने संयुक्त रूप से जल्द से जल्द शत्रु संपत्ति हटाने की मांग की शत्रु संपत्ति जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डॉ बबली गुर्जर व महासचिव राहुल गुर्जर के नेतृत्व में तहसील में ताला डाल दिया गया जो कई घंटे तक लगातार लग रहा उसके बाद एडीएम गाजियाबाद में एसडीएम मोदीनगर तहसीलदार मोदीनगर धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि  जो हमारी मांगे हैं जिनमें प्रमुख मांग है कोर्ट का आदेश हमारे कागजों पर चढ़ाया जाए उसके लिए उन्होंने  मंगलवार तक का समय दिया है और जांच को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया उसके बाद ताला खोलने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गई शत्रु संपत्ति जन संघर्ष मोर्चा के समस्त पदाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर मोर्चा के कालू  चेयरमन देवी शरण शर्मा तिलकराज कुलदीप शर्मा देव पंडित राज वर्मा सतबीर प्रजापति नवीन जैन धनवीर उत्तम प्रधान नवाब अली नवाब प्रधान सुंदर गुर्जर प्रताप सिंह चमन सिंह वीर सिंह रामदत्त शर्मा आदि रहे। 
 राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्यमंत्री डा़ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों कमेरों व गरीबों की जमीनें छीनकर पूंजीपतियों को देना चाहती है। उसी का परिणाम है कि मोदीनगर के 25 हजार  से अधिक परिवारों की छोटी छोटी जमीनें शत्रु संपत्ति में बदल गयी है। आज एक लाख से ज्यादा लोग 65 दिनों से दिन से धरने पर बैठे है। ओर खून की आंसुओ से रो रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल प्रत्येक चुनौती का सामना करते हुए पीडित परिवारों के साथ है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts