G-20 चिन्ह की मानव श्रृंखला बनाकर छात्रों ने रचा इतिहास
1600 छात्र-छात्राओं ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में G-20 चिन्ह की मानव श्रृंखला बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया
मेरठ। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज ने इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 1600 छात्र-छात्राओं ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में G-20 चिन्ह की मानव श्रृंखला बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कैलाश प्रकाश स्टेडियम एक अनूठे वर्ल्ड रिकॉर्ड का गवाह बना। आईआईएमटी समूह के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने जी-20 चिन्ह की मानव श्रृंखला बनाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आयोजन में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज और जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत अन्य राजनेताओं, कवि और प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
आईआईमएटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने इस दिन को गौरवांन्वित करने वाला बताया। आईआईमएटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा, G-20 चिन्ह की इतनी बड़ी मानव श्रृंखला पहली बार बनी, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी। कॉलिज के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ ने बताया कि विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से विश्व पटल पर मेरठ का नाम अंकित हो गया है। मंच का संचालन सुनील शर्मा ने किया। आयोजन में डॉ. रोबिन्स रस्तौगी, रूबी सिंह, डॉ. गौरव शर्मा, अर्जुन किशन, डा. रितु भारद्वाज, डॉ. अमित शर्मा सहित सभी शिक्षकगणों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment