19 को आयोजित होगा मिल्ली काउंसिल का भाईचारा सम्मेलन
मेरठ। आगामी 19 को आयोजित होगा मिल्ली काउंसिल का भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्मगुरु सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसमें राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। उक्त जानकारी ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आस मौहमम्द ने दी।
प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आस मोहम्मद कासमी ने कहा, भाई चारा, एकता, समानता और देश भक्ति भारतीय समाज का अभिन्न अंग और हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक है। भारतीय इतिहास व संस्कृति में इसके अनेक उदाहरण मिलते हैं। इन्हीं विशेषताओं से मिलकर भारत महान और भारत विशाल का निर्माण होता है। आगामी 19 सितम्बर को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल यूपी (पश्चिमी ईकाई) की ओर से भाईचारा कान्फ्रेन्स आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधि धमगुरु भी भाग लेंगे। जो राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे। प्रेस वार्ता में मौलाना कारी शफीकुर्ररहमान कासमी, अयाज अहमद एडवोकेट, अख्तर हसनैन जैदी, डाक्टर माजिद, शुएब एडवोकेट आदि रहें।
No comments:
Post a Comment