टीचर ने तोड़ा छात्र का हाथ
शिक्षक के खिलाफ दी थाने में दी तहरीर
मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र में एक स्कूल के शिक्षक एक छात्र के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोडने का आरोप उसक ेपरिजनों ने लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
थाने में पहुंचे पीडित छात्र के दादा ने बताया कि मवाना-मेरठ हाईवे पर विधादीप ग्लोबल पब्लिक स्कूल है। दादा का आरोप है कि टीचर ने पोते की बगैर किसी गलती के उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए क्लासरूम में धक्का देकर बुरी तरह से डंडे से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया। इसके बाद छात्र बुरी तरह रोने लगा। पोते का सीधा हाथ टूटने की बात सुनकर दादा शरणवीर पहलवान की आंखों से आंसू झलक पड़े और पुलिस से सख्त कदम उठाने की बात रखी। दादा ने कहा कि पोता पिछले 12 सालों से इसी स्कूल में पढ़ता है। काफी मेहनती, ब्रिलियंट स्टूडेंट है। इसके बावजूद टीचर ने ऐसा बर्ताव किया। दादा ने कहा अगर उनको पुलिस से न्याय नहीं मिला तो वो शासन तक अपनी बात रखेंगे।
No comments:
Post a Comment