किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास  किया 

पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया 
मेरठ।  सोमवार को सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की दर्जनों महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची। आरोप लगाया कि बीते दिनों जन्माष्टमी की मध्य रात्रि में गांव में जागरण था, उसी रात उनकी बेटी जागरण से लौट रही थी। इसी बीच कश्यप समाज के एक युवक ने किशोरी को एक घर के अंदर खींच लिया और उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो कायम कर दिया, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस समझौते का दबाव बना रही है।
  महिलाओ ने बताया कि बीते दिनों जन्माष्टमी पर्व के दौरान गांव में जागरण था, उनका परिवार किसी अन्य धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। जन्माष्टमी की मध्य रात्रि में गांव के ही कश्यप समाज के युवक ने उनकी किशोरी को अंधेरे का फायदा उठाते हुए पास के एक मकान में खींच लिया जहां आरोपी ने किशोरी के साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने के बाद बस्ती के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े इस दौरान आरोपी भीड़ को आता देख मौके से छत के रास्ते से फरार हो गया।

जब अगले दिन परिवार के लोग घर पहुंचे तो किशोरी ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवार ने आरोपी के परिवार वालों से मामले की शिकायत की तो उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ ही घर में घुसकर मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उन पर समझौते का दबाव भी बना रही है।
अनुसूचित जाति के परिवार की महिलाओं का आरोप है कि जब उनका परिवार किशोरी से छेड़छाड व दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनके खिलाफ ही मारपीट में मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित परिवार मामले की शिकायत थाना प्रभारी से कर चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें थाना पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है।पीड़ित परिवार के लोगों ने हल्का दरोगा पर आरोपी को फायदा पहुंचाने के लिए पीड़ित परिवार पर लगातार समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान को मामले की जानकारी दी जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts