सेक्टर 2 शास्त्री नगर श्रीकृष्ण सेवा द्वारा कृष्ण जी की छठी मनाई गई 

 मेरठ। सेक्टर 2 शास्त्रीं नगर श्रीकृष्ण सेवा द्वारा कृष्ण जी की छठी मनाई गई सुबह लड्डू गोपाल का कीर्तन सहित पूजन किया गया उसके बाद प रामप्रकाश शास्त्री  द्वारा कड़ी चावल का भोग लगा कर प्रशाद वितरण किया गया।भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ने किया प्रसाद का वितरण।संजय शर्मा, जयप्रकाश गोयल, विभोर गुप्ता ,अभिनंदन शर्मा, ललित गोयल, नेमपाल शर्मा, अशोक खट्टर ,रमेश चंद शर्मा ,ओपी वर्मा ,एन आर शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts