अमेरिकन किड्स साकेत ने मनाया मोदी का जन्मदिन

   मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत  नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का जन्मदिन मनाया गया ।  इस मौके पर भी बच्चों ने नरेंद्र मोदी के मास्क लगाकर कहा हम भी मोदी और मोदी  का केक काटकर मनाया जन्मदिन।

स्कूल के निदेशक सौरभ जैन सुमन ने बताया की मोदी  का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा किंतु क्योंकि 17 का रविवार है अतः स्कूल के अवकाश के कारण शनिवार को ही बच्चों के साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। उन्होंने बताया की बच्चों को बताया गया की मोदी  के शासन में चंद्रयान, मंगल गृह पर मिशन मंगल, सूर्य की खोज के लिए आदित्य जैसी बड़ी उपलब्धियां मोदी  के कारण देश को मिली। वहीं जी20 की मेजबानी कर विश्व में हमारा कद बढ़ा। धारा 370, सीएए, एनआरसी जैसे कानून संशोधित किए गए। इस आयोजन में स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी, कोर्डिनेटर रजनी रस्तोगी, टीचर्स में इकरा, अपेक्षा, सुकृति, साक्षी, सोनाली, मानसी एवं मनीषा का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts