आजोन दिवस पर वृक्षाराेपण का आयोजन
मेरठ ।शनिवार को पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर नेहरू रोड स्थित संजीवनी पार्किंग में वृक्षारोपण किया गया ।
क्लब निदेशक आयुष पीयूष गोयल ने बताया प्रदूषण के कारण ओजोन परत क्षतिग्रस्त होती जा रही है। ओजोन परत घटने से सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें धरती पर पहुंचती है । ओज़ोन परत क्षतिग्रस्त होने के कारण मनुष्य को खतरनाक रोगों जैसे स्किन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ओजोन परत को मजबूत करने व धरती को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। समाजसेवी विपुल सिंघल ने सभी लोगों को वृक्षारोपण की शपथ दिलाई।इस मौके पर आयुष पीयूष गोयल विपुल सिंघल राजू रस्तोगी रसराज ए आर के गोयल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment