बारिश से सुहाना हुआ मेरठ का मौसम

लोगों ने गर्मी से राहत की सांस 

मेरठ। शनिवार से हो रही बरसात का दौर रविवार को भी जारी रहा । शनिवार को शहर में कई जगहों पर रुक रुककर बरसात हुई है। वहीं रविवार को सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही। जिसके कारण मौसम में ठंडक हो गयी। जिससे लोगाें ने राहत की सांस ली। जो बेतहाशा गर्मी से परेशान थे। 

 रविवार को मेरठ और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई । वहीं शहर में कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया । सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को आने, जाने में काफी परेशानी हो रही है। गड्‌डो में भी पानी भर गया है। हालांकि जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली से मेरठ लोगों का आना, जाना थोड़ा रुका है। लेकिन शहर में अंदर जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार, सोमवार दोनों दिन बारिश का माहौल रहेगा। मंगलवार से फिर तापमान बढ़ेगा। मंगलवार से तापमान 30 के ऊपर जाने की संभावना है। सोमवार तक ये लुढ़ककर 25 तक जा सकता है। शनिवार सुबह तक तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा था, जो  रविवार को गिरकर 28 डिग्री हो गया। मेरठ सहित पूरे एनसीआर में रविवार तक 009.7 मिमी बारिश हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts