संदिग्ध परिस्थिति में सर्राफा कारीगर मौत होने से मचा  हड़कंप

मेरठ । थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित डालमपाड़ा में सर्राफा कारीगर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

 सिवाय निवासी पिंटू कोतवाली क्षेत्र में  स्थित मनोज के कारखाने में सोने के आभूषण बनाने का कार्य करता था। रविवार को पिंटू की संदिग्ध में मौत हो गई। मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। मनोज ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची।  मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने का इंतजार है आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार मृतक पिंटू मनोज के कारखाने में करीब 3 वर्षों से आभूषण बनाने का कार्य कर रहा था। और कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में रहता था।मृतक के एक साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पिंटू कारखाना मालिक से बात बिगड़ने पर 15 दिन पूर्व काम छोड़कर चला गया था। लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही दोनों में बात बन गई थी और वह कम पर लौट आया था।

सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि एक साफ़ कारीगर की मौत की जानकारी पुलिस को मिली थी कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts