वकीलों ने  ट्रेजरी और रजिस्ट्री कार्यालय करवाया बंद  

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में दिया धरना

मेरठ। हापुड में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों को धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को वकीलों ने ट्रेजरी ओर रजिस्ट्री कार्यालय को बंद करवाया दिया। जिसके कारण रजिस्ट्री नहीं हो पायी। वहीं  जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचकर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।  मंच से अपने संबोधन में अधिवक्ताओं ने कहा कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा का कार्यक्षेत्र सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अंतर्गत आता है। बीती 29 अगस्त से अधिवक्ता समाज हड़ताल पर है। लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात करने की कोशिश नहीं की। अब अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे। अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम और सपा पर कार्रवाई की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दीपक मीणा को सौंपा हैं।


मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा और महामंत्री विनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय परिसर में मंच लगाकर धरना देना शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने बीती 29 अगस्त को हापुड़ की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हापुड़ पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। इसी वजह से अधिवक्ताओं ने 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय किया हैं। मंगलवार सुबह अधिवक्ता कचहरी परिसर में घूमे, ट्रेजरी और रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद करवा दिया। अधिवक्ताओं को कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी। वे हड़ताल पर रहेंगे।

अधिवक्ताओं ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हापुड़ में हुई घटना के बाद से अधिवक्ता हड़ताल पर है। ऐसे में मेरठ जिले में राज्यसभा के तीन सांसद और एक लोकसभा का सांसद हैं। इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों ने अधिवक्ता से बात करने की कोशिश तक नहीं की। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं का जन्म प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts