जीटीबी में जुडो कराटे चैम्पियनिशप का आयोजन
विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
मेरठ। गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, कैंट में रविवार को जूडो कराटे चैम्पियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । चैम्पियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी, मेरठ कराटे एसोसिएश्नन के जनरल सेक्रेटरी सरदार नरेन्द्र सिंह एवं स्कूल प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इसकू ऑल अप कराटे चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन इन्टरनेशनल शोटाकान कराटे यूनाटेड उ0प्र0 द्वारा किया गया।टूर्नामेंट आर्गेनाइजर वसीम अहमद के नेतृत्व में 135 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्षन कर दर्षकों का मन मोह लिया। खेल की विभिन्न प्रकार की केटेगरी में बच्चों ने गोल्ड, सिलवर एवं ब्रोंज मेडल के साथ-साथ ट्रॉफी पर भी कब्जा किया। जिसमें इंग्राहम स्पोर्टस अकादमी की टीम प्रथम तथा इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रही तथा जीटीबी टीम को बेस्ट प्रदर्शन् के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में रितिका जाना, जीटीबी, आर्यव्रत, सेंट जेम्स, आशीष, इंग्राहम स्कूल एवं हुसैन ताहा, ऑल सेंट्स स्कूल रहे वही दूसरी ओर भास्कर चौहान, ईषान कोले, अबु हिदायत, अमय ने सिल्वर मेडल्स एवं अभय चौधरी, सादिया खॉन, प्रहस्त भारद्वाज, आरव गोस्वामी, गनेष दास, फरदीन, दिव्यराज राठी, देव वर्मा, अनुभव मराठिया, मोक्ष मराठिया एवं क्रिस्टल गोयल ने ब्रोंज मेडल्स पर कब्जा कर अपने स्कूल, अभिभावकों एवं देष का नाम रोषन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में वसीम अहमद, सुशील कुमार चौधरी एवं नीरू बाला का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, आदि आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment