बाइक सवार सुपरवाइजर को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

मेरठ।  थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में हाइवे  पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोदीपुरम में एनएच-58 स्थित सुपरटेक कॉलोनी के सामने एक पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुपरवाइजर को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, जहां चिकित्सकों ने लव कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूलरूप से बुलंदशहर के बरवाला गांव के रहने वाले लव कुमार शर्मा परिवार के साथ गंगानगर के एल ब्लॉक में रहते है। लव कुमार नीलकंठ कॉलेज के पास बनी गैस एजेंसी पर सुपरवाइजर का कार्य करता था। लवकुमार के चार बच्चे विक्रांत, नैना, छवि और वाशु है। लव कुमार दौराला से मोदीपुरम आ रहे थे। मोदीपुरम से दौराला की ओर गलत दिशा में जा रही पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लव कुमार बाइक से कई फीट उछलकर हाईवे पर जा गिरे। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। घटना के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लव कुमार को मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। चिकित्सकों ने लव कुमार को मृत घोषित कर दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts