पहले महाराष्ट्र से निकलते थे अब यूपी से निकल रहे क्रिक्रेटर -शिखर धवन
क्रिकेटर ने एसजी कंपनी पहुंच कर पांच बल्ले खरीदे नेट प्रेैक्टिस कर फैंस से खुलकर मिले
मेरठ। भारतीय क्रिकेटर, बल्लेबाज शिखर धवन शनिवार काे मेरठ पहुंचे। टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतराष्ट्रीय बल्ला निर्माता कंपनी एसजी का भ्रमण किया। एसजी कंपनी में शिखर धवन ने कुछ क्रिकेट बैट्स को चैक किया है। साथ ही अपने लिए कुछ बल्ले भी लिए हैं।
शिखर धवन बल्ला निर्माता कंपनी एसजी कंपनी के प्रबंधक त्रिलोक आनंद व पारस आनंद से मिले। साथ ही बल्ला बनाने वाले कारीगरों के बीच पहुंचकर खुद अपने हाथों से अपने लिए बैट सिलेक्ट किया। शिखर ने इस बीच बल्ला कारीगरों से स्ट्रोक के बारे में बात की है। इसके बाद अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचाकर ऑटोग्राफ दिए। शिखर के इस दौरे को उनकी आगामी इवेंट्रस की बड़ी तैयारी माना जा रहा है। एसजी से उन्होंने 5 बल्ले खरीदे हैं। खुद नेट प्रैक्टिस करते हुए बल्ले को चैक किया और खरीदा।
शिखर ने इस दौरान बातचीत में कहा कि पहले महाराष्ट्र,बंगाल से क्रिकेट में ज्यादा खिलाड़ी होते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में यूपी के खिलाड़ियों ने तेजी से क्रिकेट में बहुत अच्छा किया है। उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाई और परफार्मेंस भी बहुत अच्छी है। यूपी लीग भी इसमें काफी सहयोग करेगा। खिलाड़ियों की नर्चिंग में काफी मदद मिलेगी। यूपी से शुभमन, कार्तिक त्यागी, पूर्णांक त्यागी, रिंकू, यश, शुभम मावी सभी अच्छे प्लेयर्स हैं। जिनका फ्यूचर बहुत ब्राइट है।
No comments:
Post a Comment