पॉवर हिटर बना दूसरे लेजेंड कप का विजेता
फाइनल मुकाबले में एनआर ब्रादर को पचास रनों से हरा कर ट्राफी पर किया कब्जा
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट अकादमी में चल रहे सेकंड लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता पॉवर हिटर बन गया है। शनिवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने एन आर ब्रादर को 50 रनों से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
पावर हीटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 25 ओवरों में एन आर ब्रादर टीम को 243 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। वैभव 54 मदन रावत 47 शिवम मित्तल 43 व शशांक दीप ने 40 रन बनाए, एन आर ब्रादर के गेंदबाज, निखिल कौशिक 3 गुड्डू 2 व अजय चौधरी पिंटू पांचली ने एक-एक विकेट लिया। एन आर ब्रादर की टीम 243 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 192 रन ही बना पाई दीपेश मावी 61 गुड्डू 47 व पिंटू पांचली ने 26 रन बनाए। पावर हीटर के गेंदबाज, अनुज रिंकू जतिन ने दो-दो व शिवम मित्तल आशीष कुमार ने एक-एक विकेट लिया, पावर हिटर की टीम ने फाइनल मैच को 50 रनों से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम मित्तल बेस्ट बैट्समैन दीपेश मावी बेस्ट बॉलर निखिल कौशिक बेस्ट फिल्डर शशांक दीप व टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज गुड्डू लेफ्टी ,बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट दीपेश मावी, बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट निखिल कौशिक, व बेस्ट फील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे । आशीष कुमार को मुख्य अतिथि मेरठ कैंट विधायक भाजपा अमित अग्रवाल, सैनी ब्रादर स्पोर्ट्स ऑर्नर सनी सैनी , लुहान स्पोर्ट्स ऑर्नर शिवम चौधरी, एन आर ब्रादर स्पोर्ट्स ऑर्नेर नितिन चौहान , सेक्रेटरी ऑफ पंचवटी कॉलेज जगदीश कुमार, बी फार्मा प्रिंसिपल ऑफ पंचवटी कॉलेज निशांत वर्मा, पॉलीटेक्निक प्रिंसिपल ऑफ पंचवटी कॉलेज अवनीश कुमार, एडमिनिस्टर ऑफ पंचवटी कॉलेज विनोद बालियांन , पंचवटी क्रिकेट एकेडमी कॉच उमेश कुमार ने पुरस्कार देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया । इस बीच मेनपाल, आयुष ,अमित सिंह, पिंटू पांचाली,मनोज,विपिन कश्यप ,वंश सेन, कृष्णा आर्यन नव्या आदि उपस्थित रहे। आयोजक उमेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में मीडिया स्टाफ ग्राउंड स्टाफ व कॉलेज स्टाफ का खास योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment