वाल्मिकी समाज की शमशान घाट की भूमि को दबंगो और भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा,मुख्यमंत्री से गुहार लगाई
हापुड । पिलखुवा में सफाई मजदूर संघ से जुड़े बाल्मीकि समाज के युवा नेता रिंकू टांक वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर बाल्मिकी समाज के शमशान भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग की है।
रिंकू टांक वाल्मिकी ने बताया कि अचपल गढी रोड पिलखुवा जनपद हापुड़ में वाल्मिकी समाज के लगभग 100 वर्षो से शमशान घाट स्थित है। जिन पर वाल्मिकी समाज द्वारा अपने मृतकों का अन्तिम संस्कार किया जाता रहा है। यह शमशान भूमि नगर पालिका अभिलेखों व तहसील अभिलेखों में भी दर्ज है। जिसकी खसरा नं 2525 है। लेकिन कुछ समय पूर्व बाल्मिकी समाज के शमशान घाट पर दबंगो और भू-माफियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है व वहाँ पर मकान व दुकानों का अवैध निर्माण कर लिया गया है। जिस कारण हम अपने मृतकजनों का अन्तिम संस्कार अपने शमशान घाटों में नहीं कर पा रहे है। हम लोग यदि अंतिम संस्कार के लिए यहां जाते है तो दबंगो द्वारा हमें वहां से गाली-गलौच करके भगा दिया जाता है। इस कारण हमें मजबूरी में अंतिम संस्कार के लिए गंगा जी ब्रजघाट जाना पड़ता है। कुछ वाल्मिकी समाज के गरीबी तबके के इस खर्च को वहन नही कर पाते है। इसमें मुख्य रूप से जो दबंग भू-माफिया है दो अपने आपकी ऊपर तक पंहुच बताते है और कहते है कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो और हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है और हम यहाँ अपनी कालोनी बसायेंगें, इसलिये तुम कहीं और जाकर अपने कूड़े / लाशों को जलाओ। इन दबंगों की इन बातों से वाल्मिकी समाज के लोगों में बहुत ज्यादा आक्रोश है, भविष्य में अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,दबंगों और भू-माफियाओं से बाल्मिकी समाज की शमशान घाट की भूमि मुक्त कराने की मांग की हैं।
No comments:
Post a Comment