शराब के नशे में विवाद होने पर 2 दोस्तों ने की थी बिट्टू की हत्या

बिट्टू हत्याकांड में 2 दोस्तों को हापुड  पुलिस ने किया गिरफ्तार

हापुड ।नगर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई युवक की हत्या की घटना को खोलते  हुए 2 हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद हुई।

  कोतवाली में मीडिया को जानकारी देते हुए  सीओ  स्तुति सिंह ने बताया कि‌ हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल में 23 वर्षय युवक का ईंटों से कुचला हुआ  शव बरामद हुआ था और मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी।  मृतक की पहचान 23 वर्ष से बिट्टू निवासी जसरूपनगर के रूप में हुई थी वहीं थाना हापुड़ नगर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बिट्टू हत्याकांड का खुलासा कर बिट्टू के मोहल्ले के ही दो दोस्त भारत व अंकित को गिरफ्तार किया है। वहीं  पुलिस पूछताछ में भारत व अंकित ने बताया कि हम लोग ई-रिक्शा में बैठकर गांव दादरी  स्थित एक व्यक्ति के नलकूप पर गए थे जहां तीनों ने बैठकर शराब का सेवन किया था और किसी बात को लेकर अभियुक्तगण द्वारा अपने दोस्त (मृतक) के साथ शराब पीने के दौरान विवाद में अपने दोस्त पर ईट से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी और पकड़े जाने के डर से बिट्टू के शव को खेत में चरी से ढककर हम फरार हो गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts