बेटियां फाउंडेशन सड़क पर घूम रहे बच्चो को दे रही शिक्षा  -अंजु पाण्डेय      

 मेरठ।बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं वे कभी गलत नही करते उनकी परिस्थितियां ही उनको गलत राह दिखाती है जिसमे माता पिता का ही सहयोग होता है क्योंकि यदि वे बच्चो पर ध्यान देते तो बच्चे भीख न मांगते, बालश्रम न करते बल्कि उनका  भविष्य बनाते। बचपन ही जीवन का आधार होता है  बेटियां फाउंडेशन ने दो परिवार के पांच छोटे छोटे बच्चो को शिक्षा से जोड़ा जो भीख मांगने के लिए मजबूर थे एक ओर मां की मजबूरी थी तो दूसरी ओर मां का लालच। बेटियां फाउंडेशन के संस्था ऑफिस में ये बच्चे अध्यक्ष अंजु पाण्डेय द्वारा पढ़ रहे है साथ ही उनको गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम से जोड़ा व उपहार भी दिए।  संस्था की कोशिश होगी कि बच्चे सही मार्ग  अपनाए और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर एक स्तंभ के रूप में स्थापित हो समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि ऐसे बच्चे कहीं भी दिखाई दे तो उनको पैसा नही पढ़ने के लिए जागरूक करें ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts