बीडीएस स्कूल के प्रधानाचार्य  की जिले का उप जिला प्रशिक्षण समन्वयक के पद पर नियुक्ति 

   मेरठ। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गोपाल दीक्षितको मेरठ जिले का उप जिला प्रशिक्षण समन्वयक ) के पद पर नियुक्त किया गया है।

                प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने  सीबीएसई द्वारा दी गये इस कर्तव्य का पूर्ण निर्वहन करने का आशवासन दिया। ज्ञात हो कि गत वर्षो में भी वे सीबीएसई के शिक्षक क्षमता संवर्धन के रिर्सोस पर्सन के रूप में नियुक्त किये जाते रहे है।डीडीटीसी के पद पर अपेक्षित कार्यो में वे  नोएडा क्षेत्र के लिये एक प्रमुख पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे जो उत्कृष्ठता केन्द्र सीबीएसई और मेरठ जिले के स्कूलो के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होंगे।

सीओई  नोएडा द्वारा साझा की गई महत्वपूर्ण जानकारी  एवं परिपत्रों को मेरठ जिले के स्कूलों के साथ प्रसारित कर आगामी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं स्थलो का निर्धारण करने का सुझाव देंगे।जिले के सभी स्कूलो के बीच समग्र विकास के लिये संसाधनों का बेहतर आदान प्रदान एवं कुशल कार्य प्रणाली को सुनिश्चित करेंगे।ऑफलाईन एवं ऑनलाईन प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी मामलो को पूरा करने के लिये बोर्ड को उचित सहयोग प्रदान करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts