डीएम  ने राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, बाल शरणालय, वैश्य अनाथालय, महिला शरणालय में कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में की बैठक


मेरठ । 
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, बाल शरणालय सूरजकुंड, वैश्य अनाथालय, महिला शरणालय में रह रहे बच्चे, किशोरों को शिक्षा खेल स्वास्थ्य जैसी बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने हेतु लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज विभिन्न विभागों द्वारा उपर्युक्त स्थान पर विभाग द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने डीआईओएस, बीएसए द्वारा लाइब्रेरी में पुस्तकों की व्यवस्था करना, मेडा द्वारा ओपन जिम खुलवाने, खेल मैदान को दुरुस्त करने, नगर निगम से नियमित साफ सफाई, पेंटिंग, फॉगिंग कराये जाने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, कमरों में टाइल्स लगाया जाना, वैश्य अनाथालय में सुरक्षा एवं सिलाई सेंटर संचालन किए जाने जैसे मुख्य बिंदुओं की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अवशेष कार्यो को एक सप्ताह में समस्त संबंधित विभाग/फर्म पूरा करना सुनिश्चित करें तथा कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए कार्यवाही करें।  


इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आईएएस श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts