मिशन इंद्रधनुष 5.0  का दूसरा चरण शुरू

16 तक  तक चलाया जाएगा अभियान 

मेरठ। साेमवार से जपनद में मिशन इंद्रधनुष का 5.0 का दूसरा चरण आरभ हो गया। अभियान आगामी 16 सितम्बर तक चलाया  जाएगा। इस दौरान टीकारण सत्रों में छूटी हुई गर्भवती माताओं एवं 0 से 5  तक बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ स्टेट ऑब्जर्वर डा अशोक तालियान एवं  अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा  अर्चना त्यागी   ने  संयुक्त रूप से यूपीएचसी  पुलिस लाइन में शुरू किया। 

 डा अशोक तालियान ने बताया कि मिशन इन्द्रधनूष  कार्यक्रम भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। इसके अन्तर्गत 11 जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, पोलियो, पीलियो काली खाँसी, गलघाट टेटनस निमोनिया खसरा रोधी आदि से बीमारियों से बचाव  किया जाता है। जनपद मेरठ में टीकाकारण स्तर पर किया जा रहा है।

  जिला  प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया  मिशन इन्द्रधनुष 50 के अन्तर्गत द्वितीय चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर 2023 तक 1586 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर छूटी हुई गर्भवती माताओं 3302 एवं 0 से 5 वर्ष तक के 22743 बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु टीकाकरण सत्रों से 1 दिन पूर्व समस्त क्षेत्रों में माता बैठक का आयोजन कर प्रभावशाली व्यक्ति यथा ग्राम प्रधान पार्षद धर्मगुरूओं एवं प्रशासन के सहयोग से प्रचार-प्रसार व जन समुदाय को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाता है, लाभार्थियों को टीकाकरण सत्रों पर बुलाने हेतु आशा / लिक: पर्कर के माध्यम से बुलावा पर्थी घर-घर जाकर दी जाती है ताकि लाभार्थी समय से टीकाकरण से लाभान्वित हो सके।

 इस मौके पर  डा अर्चना त्यागी, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मण्डल,  स्टेट ऑब्जर्वर डा अशोक तालियान , डा  प्रवीण गौतम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा जावेद,डा सुधीर कुमार, एमओआईसी यूपीएचसी पुलिस लाइन  प्रीत गिल एवं. डब्ल्यूएच ओर से डा प्रिया बसल कोर पीसीआई से भी प्रवीण कौशिक, यूनिसेफ से  नजमूनिशा यूएनडीपी से भी अरशद अन्य लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts